Lok Sabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, पूर्वोत्तर के नेताओं से मिले खड़गे

Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में उत्तर पूर्वी राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun KhargeSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है। लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में पूर्वोत्तर के छह राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इसमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम की 11 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्र सरकार पर पूर्वोत्तर को लेकर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की 'एक्ट ईस्ट' नीति पूर्वोत्तर के लिए 'एक्ट लीस्ट' नीति बन गई है।

मणिपुर के हालात पर मंथन
इस बैठक में मणिपुर के हालात को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के नेताओं ने मणिपुर में 'बिगड़ते' हालात पर चिंता व्यक्त की। बता दें कि मई से ही मणिपुर में विशेषकर कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का दौरा भी किया था।

खरगे ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

इस बैठक के दौरान खरगे ने आरोप लगाया कि भारत, आज बीजेपी की विभाजन और कलह की शातिर राजनीति का हमला देख रहा है। उन्होंने कहा समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। साथ ही कहा मौलिक अधिकारों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related Stories

No stories found.