Kolkata: आज सुबह हावड़ा जिले के मालीपांचघाड़ा थाना इलाके के घुसड़ी स्थित हनुमान जूट मिल की छत गिर गई। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।