Mahasamund: Wushu martial arts championship players enhanced the glory of the district by winning 12 medals.
Mahasamund: Wushu martial arts championship players enhanced the glory of the district by winning 12 medals.

महासमुन्द : वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन 12 पदक जीत कर जिले का बढ़ाया गौरव

महासमुन्द , 12 जनवरी (हि.स.)। जिला सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियाॅ 11वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 7 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर महासमुंद जिले का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों ने वीरेन्द्र, खिलेश, ललिता, दिपंजलि, अक्षय कुमार, गौतम, मनीषा चैहान, मुक्ता नाग, योगेश्वरी, लखेश्वर और कुन्ती सिदार ने आज कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर जानकारी दी। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 10 और 11 जनवरी को आयोजित की गई थी। आयोजित चैम्पियनशिप में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चेम्पियनशिप हेतु किया गया है। कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को उनकी जीत और चयन होने पर बधाई दी। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित उपेंद्र प्रधान ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। वुशु एसोसिएशन प्रमुख निर्देशक वरुण पाण्डेय, मुकेश गम्भीर, उपेंद्र प्रधान, वीरेंद्र डड़सेना एवं खिलेश बरिहा के नेतृत्व में खिलाड़ी खेलने गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in