प्रदूषण मुक्ति को वृक्ष लगाने का लें संकल्प - मदनगोपाल दास
प्रदूषण मुक्ति को वृक्ष लगाने का लें संकल्प - मदनगोपाल दास

प्रदूषण मुक्ति को वृक्ष लगाने का लें संकल्प - मदनगोपाल दास

चित्रकूट, 12 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राजकुमार व जिला संचालक अशोक द्विवेदी ने कामतानाथ प्रमुख द्वार के संचालक मदनगोपाल दास के सानिध्य में शहर के रामविहार शंकरगंज में वृक्षारोपण किया। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ वृक्षारोपण कर स्वामी मदनगोपाल दास ने कहा कि पर्यावरण शुद्धता को बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। हमारी धरा व शरीर, पृथ्वी, आकाश, वायु, जल, अग्नि पांच तत्वों से बना है। हर व्यक्ति को इन तत्वों को प्रदूषण से बचाने को संकल्प लेना चाहिए। अपने जीवन के महत्वपूर्ण अंग वृक्षों को लगाना चाहिए। आरएसएस के जिला प्रचारक राजकुमार व जिला संचालक अशोक द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण बचाने को प्रदूषण कम करने को सामाजिक प्रदूषण व वैचारिक प्रदूषण एवं प्राकृतिक प्रदूषण कम करने को समाज को जागरूक होने की जरूरत है। राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री/समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि सर्वसमाज को अनेक प्रजातियों के वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्षों की सेवा करना मनुष्य का पहला दायित्व है। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री विनोद प्रिंस केशरवानी, शेषू जायसवाल, पप्पू जायसवाल, सुनील कुमार, संजय सोनी, गुलाब यादव, राजाराम विश्वकर्मा समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in