पार्षद लकी वर्मा के गिरफ्तारी पर पार्षदों में आक्रोश,नगर आयुक्त से की मुलाकात
पार्षद लकी वर्मा के गिरफ्तारी पर पार्षदों में आक्रोश,नगर आयुक्त से की मुलाकात

पार्षद लकी वर्मा के गिरफ्तारी पर पार्षदों में आक्रोश,नगर आयुक्त से की मुलाकात

वाराणसी, 12 जून (हि.स.)। लक्सा क्षेत्र के भाजपा पार्षद लकी वर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में पार्षद भी लामबंद होने लगे है। पार्षदों ने साथी की गिरफ्तारी पर कड़ा एतराज भी जताया है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में जाकर मिला। पार्षदों ने इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रख अपनी बात और वार्ड की समस्या भी नगर आयुक्त के सामने रखी। कांग्रेस पार्षद सीताराम केशरी ने कहा की हर वार्ड में सीवर ओवर फ्लो की समस्या है। जो अभी तक ठीक नहीं हुई। जल निगम द्वारा शाही नालों की सफाई की समय सीमा भी खत्म हो गई और सफाई भी नहीं हो पायी। जल निगम ने सफाई के नाम पर सभी ब्रांच सीवर लाईनों को बंद कर दिया है, जिसके कारण लोगों के घरों में सीवर का पानी भर जा रहा है। सभी पार्षदों ने एकसुर में पार्षद लकी वर्मा की गिरफ्तारी को ले कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पार्षदों ने नगर आयुक्त से कहा कि विभागीय अधिकारी ने जो पार्षद के खिलाफ मुकदमा किया है। उसे खत्म करा कर लकी वर्मा की रिहाई कराये। अगर ऐसा नहीं हो सकता तो जिस जेई ने ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार से काम कराया उस जेई के ऊपर भी मुकदमा दर्ज है। उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए और पार्षद सीता शर्मा के ऊपर भी जल कल सचिव द्वारा जो मुकदमा हुआ है, उसे भी वापस लिया जाये। नगर आयुक्त ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद हाजी ओकास अंसारी, गुलशन अली, विनय सदेजा, बेलाल अंसारी, साजिद अंसारी,असलम खान, मयंक चौबे, डॉ. अख्तर अली, बेलाल अहमद, मौलाना रितजुद्दीन, तुफैल अंसारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in