लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के चलते बाधित हुई है। कार्यवाही व्यवधान के चलते अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली,एजेंसी। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के चलते बाधित हुई है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही व्यवधान के चलते अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने-अपने सदन में सदस्यों से आपसी बातचीत से गतिरोध को समाप्त करने और कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने का आग्रह किया। धनखड़ ने सदन के नेताओं से चैंबर में आकर अलग से मिलने को भी कहा।

धनखड़ ने सदन के नेताओं से चैंबर में आकर अलग से मिलने को भी कहा

उल्लेखनीय है कि सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर उनसे माफी की मांग कर रहा है तो दूसरी ओर कई विपक्षी दल अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़िग हैं। इसके चलते पिछले छह दिनों में दोनों सदनों में सामान्य कामकाज तक बाधित हुआ है।

Related Stories

No stories found.