लॉकडाउन नहीं माना गया तो पूजा में नियमों  का पालन कैसे करायेगी सरकार : लॉकेट
लॉकडाउन नहीं माना गया तो पूजा में नियमों का पालन कैसे करायेगी सरकार : लॉकेट

लॉकडाउन नहीं माना गया तो पूजा में नियमों का पालन कैसे करायेगी सरकार : लॉकेट

कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद व प्रदेश भाजपा की महासचिव लॉकेट चटर्जी ने सवाल किया है कि बंगाल के कुछ इलाकों में लॉकडाउन नहीं माने गये थे, तो सरकार अब दुर्गा पूजा में कैसे कोरोना नियमों का पालन करायेगी? लॉकेट ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूजा कमेटियों को अनुदान दिये जाने पर हाईकोर्ट की नाराजगी पर पूछे गये सवाल पर कहा, "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है, लेकिन पूजा को लेकर उत्साह व आवेग स्वाभाविक हैं। किंतु महामारी के मद्देनजर यह जरूरी है कि भीड़-भाड़ नहीं करें। सरकार ने पूजा और उत्सव की अनुमति दी है, तो अब यह सरकार देखें कि दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना के निर्देशों का पालन भी किया जाये, ताकि लॉकडाउन के पालन नहीं करने के कारण जो संक्रमण बढ़े हैं, फिर पूजा के बाद नहीं बढ़ें। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने राम नवमी जुलूस बंद दिया था। जुलूस में शामिल होने वालों के खिलाफ मामले दायर किये गये थे। दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी थी। अब 2021 में ममता सरकार जाने का समय है, तो क्लबों को पैसा दिया जा रहा है। अगर यह अनुदान कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में होता तो लोगों को लाभ मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकल ट्रेनें नहीं चल रही हैं। लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन राज्य सरकार आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार ट्रेन नहीं चला रही है, जबकि रेल मंत्रालय ने बार-बार आग्रह किया है, पर राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही है और केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है। उन्होंने बेलियाघाटा बम विस्फोट की एनआइए जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मूल आरोपी, जो क्लब का चेयरमैन है, वह फरार हैं जबकि उस दिन उनके साथ बेलियाघाटा विस्फोट स्थल पर गयीं महिलाओं के साथ तृणमूल नेताओं की शह पर मारपीट की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in