राज्यभर में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर बंगाल में भूस्खलन की आशंका
राज्यभर में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर बंगाल में भूस्खलन की आशंका

राज्यभर में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर बंगाल में भूस्खलन की आशंका

कोलकाता, 11 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश होगी। बारिश का असर कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और नदिया आदि जिलाें में अधिक रहेगा। इसके अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में भी भारी बारिश की संभावना है। हालांकि इन क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। इसलिए लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। विभाग ने बताया गया है कि शुक्रवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in