राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

कोलकाता, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है और आसन्न विधानसभा चुनाव में सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान हो सके। खुद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर साझा की है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, "नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने राजभवन में मुझसे मुलाकात की है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक रूप से प्रेरित पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी चिंता जाहिर की है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की गुहार लगाई है ताकि मतदान निष्पक्ष तरीके से हो सके।" हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in