राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मालदा ब्लास्ट पर सरकार को घेरा
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मालदा ब्लास्ट पर सरकार को घेरा

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मालदा ब्लास्ट पर सरकार को घेरा

कोलकाता, 19 नवम्बर (हि. स.)। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मालदा के एक प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। गुरुवार को ब्लास्ट के बाद उन्होंने ट्वीटर पर लिखा बम बनाने वाले कारखानों को अब बंद करो। मैं इस घटना को लेकर बहुत क्रोधित हूं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पांच लोग मारे गए। ममता बनर्जी को अवैध बम बनाने के कारखाने रोकने में सक्रिय होने का समय आ गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस निष्पक्ष व पेशेवर जांच करे। घायलों के इलाज के लिए सभी इंतजाम किया जाना चाहिए। इससे पहले दिन में, राज्यपाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ममता प्रशासन की राजनीतिक तटस्थता की विशेष रूप से आवश्यकता है। मैंने पहले ही मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राज्य पुलिस के महानिदेशक को इस बारे में बताया है। प्रशासन और पुलिस को उचित और आवश्यक निर्देश नहीं दिए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in