मेट्रो में और सहज हुई यात्रा, सप्ताहांत में प्रवेश के लिए नहीं लगेगा इलेक्ट्रॉनिक पास
मेट्रो में और सहज हुई यात्रा, सप्ताहांत में प्रवेश के लिए नहीं लगेगा इलेक्ट्रॉनिक पास

मेट्रो में और सहज हुई यात्रा, सप्ताहांत में प्रवेश के लिए नहीं लगेगा इलेक्ट्रॉनिक पास

कोलकाता, 15 दिसम्बर (हि. स.)। कोरोना की वजह से पूरे देश मे लॉक डाउन के बाद न्यू नॉर्मल का दौर चल रहा है। ऐसे समय में राजधानी कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में भी यात्रा और अधिक सरल हो गयी है। कोलकाता मेट्रो की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने मंगलवार को बताया कि कोरोना संकट के समय शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन करवाने के लिए स्टेशन परिसर में प्रवेश हेतु ई-पास अनिवार्य किया गया था जो मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड किया जाता था, लेकिन अब सप्ताहांत में इसमें छूट रहेगी। शनिवार और रविवार को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वालों को ई-पास लाना अनिवार्य नहीं होगा। यह नियम इसी शनिवार यानी 19 तारीख से लागू होगा। कोरोना समय मेट्रो ने यह नियम लागू किया था कि ई-पास के जरिए ही मेट्रो में सीट बुक करना होगा और उसी संख्या में यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। लेकिन सप्ताहांत में अब इसमें छूट रहेगी। हालांकि इसके पहले बुजुर्ग नागरिकों के लिए मेट्रो ने ई-पास में छूट दे रखी थी। अब आम यात्रियों के लिए भी यही नियम लागू होगा। रविवार को चलेगी अतिरिक्त मेट्रो - मेट्रो ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है। पहले रविवार को 68 मेट्रो ट्रेन चलाई जाती थी। अब यह संख्या बढ़ाकर 102 कर दी गई है। प्रति 20 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो चलती थी लेकिन अब 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। रविवार सुबह 10 बजे के बजाय नौ बजे से ही मेट्रो का परिचालन दोनों अंतिम स्टेशनों से शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in