भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आईएनटीटीयूसी ने निकाली रैली
भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आईएनटीटीयूसी ने निकाली रैली

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आईएनटीटीयूसी ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 20 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के किसान व श्रमिक विरोधी काले कानून के खिलाफ रविवार को एनजेपी इलाके से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) की एनजेपी शाखा ने रैली निकाली गयी। रैली में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के जनविरोधी काले कानून की वजह से लोगों का जीवन दयनीय हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोधी बिल, मजदूरों पर दमन की नीति, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में दिनों-दिन वृद्धि के खिलाफ पूरे राज्य में 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ जन जागरण रैली निकाली जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in