पूरी तरह से स्वस्थ हुए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव मंगलवार को अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज
पूरी तरह से स्वस्थ हुए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव मंगलवार को अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज

पूरी तरह से स्वस्थ हुए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव मंगलवार को अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज

कोलकाता, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पिछले सप्ताह बुधवार से कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सोमवार को बताया गया है कि उनका रक्तचाप व पल्स रेट सामान्य है और शरीर के सभी अंग भी सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। उनके राइल्स ट्यूब पहले ही खोल दिए गए हैं और कैथेटर ट्यूब भी खोल दिए गए हैं। रविवार रात उन्होंने अच्छी नींद ली है और सोमवार सुबह अखबार भी पढ़ा है। डॉक्टर ने बताया है कि 76 वर्षीय भट्टाचार्य डॉक्टरों से सामान्य तरीके से बातचीत कर रहे हैं और जल्द घल लौटने की इच्छा जता चुके हैं। उम्र जनित कारणों से आंखों में समस्या होने के कारण फिलहाल टीवी नहीं देख रहे हैं लेकिन सोमवार सुबह उनके केबिन में अखबार दिया गया, जिसे उन्होंने पढ़ा है। अस्पताल सूत्रों ने पुष्टि की है कि मंगलवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन अभी भी वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और घूमने फिरने की मनाही रहेगी। उल्लेखनीय है कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गत बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in