दुर्गा पूजा के बाद ही प्रकाशित होगा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा का परिणाम
दुर्गा पूजा के बाद ही प्रकाशित होगा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा का परिणाम

दुर्गा पूजा के बाद ही प्रकाशित होगा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा का परिणाम

कोलकाता, 01 सितंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्णय ले लिया है कि अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा से पहले ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि उनका परिणाम दुर्गा पूजा के बाद ही प्रकाशित होगा। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की है जिसमें यह निर्णय लिया है। 28 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को मानते हुए ही परीक्षा ली जाएगी। हालांकि सितंबर महीने में कोई परीक्षा नहीं होगी। अक्टूबर में परीक्षा होगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री को आदेश दिया था कि एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाए। उसी के मुताबिक पार्थ चटर्जी ने यह बैठक की है और निर्णय लिया गया है। बैठकों में कुलपतियों ने शिक्षा मंत्री से कहा है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाकर अगर वर्चुअल जरिए से परीक्षा ली जाए तो ज्यादा मदद होगी। आगामी एक से 18 अक्टूबर के बीच परीक्षा लेने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। दरअसल केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीसी) ने इसी तरह की निर्देशिका जारी की है इसलिए राज्य सरकार अलग से कोई निर्देशिका जारी नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in