अब चमकेगा सियालदह स्टेशन, कोरोना काल में होगा सौंदर्यीकरण
अब चमकेगा सियालदह स्टेशन, कोरोना काल में होगा सौंदर्यीकरण

अब चमकेगा सियालदह स्टेशन, कोरोना काल में होगा सौंदर्यीकरण

कोलकाता, 14 अगस्त (हि.स.)। राजधानी कोलकाता के मशहूर सियालदह रेलवे स्टेशन को कोरोना काल में कायाकल्प किया जाएगा। पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सियालदह स्टेशन से रोजाना 11 लाख से ज्यादा लोग आवाजाही करते हैं और रोजाना 956 से भी अधिक ट्रेनें आती जाती हैं। वह अभी लॉकडाउन के दौरान सुनसान पड़ा है। स्पेशल ट्रेन व स्टाफ ट्रेन छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें अपनी पटरियों पर खड़ी वक्त का इंतजार कर रही है। वहीं रेलवे की ओर से इस लॉकडाउन में बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है सियालदह का सुंदरीकरण। स्टेशन पर घुसते ही पान की पिकें, थूक व गंदगी ही नजर आती थी और यहां की दीवारें बैनर व पोस्टर से पटी हुई रहती थी लेकिन अब दीवारों पर विभिन्न कलाकृति दिखाई देगी। स्टेशन की दीवारों व खंभे बिल्कुल ही बदल रहे हैं। उसी दीवार पर बंगाल की कला और संस्कृति दिखाई देगी। साथ ही रंग-बिरंगे खंभे नजर आयेंगे। रेलवे की ओर से सियालदह के साउथ के एक्जिट गेट के साइड में ही दो फ्लोर का फैमिली मॉल तैयार किया जा रहा है जो कि 1400 स्क्वायर मीटर के एरिया में फैला है। इसमें 15 से 20 दुकानें होंगी जिसमें बड़े-बड़े ब्रांड होंगे। इससे ट्रेन में सफर करनेवाले लाखों यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले और ट्रेन से उतरने के बाद शॉपिंग मॉल में शापिंग कर सकेंगे। इसमें एक्सीलेटर बनाये जा रहे हैं। इससे रेलवे की आय में इजाफा होगा जो यात्री आयेंगे इससे रेलवे का रेवेन्यू बढ़ेगा। प्लेटफार्म 9 डी के निकट दो तल्ले की इमारत तैयार की जा रही है जो कि 6500 स्क्वायर मीटर की है, जहां पर एक साथ ही वेटिंग लांउज, कैफेटेरिया, रेस्तरां समेत अन्य तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें स्टेशन मैनेजर का भी कार्यालय होगा। इस बारे में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने कहा कि पूर्व रेलवे हमेशा यात्री की सुरक्षा को लेकर कुछ न कुछ काम करती है। इस बार सियालदह स्टेशन पर अब यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही उनकी सुख सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर सुंदर दिखे इसके लिए यह पहल की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in