अब आफिस टाइम में हावड़ा और सियालदह में चलेंगी सारी लोकल ट्रेनें
अब आफिस टाइम में हावड़ा और सियालदह में चलेंगी सारी लोकल ट्रेनें

अब आफिस टाइम में हावड़ा और सियालदह में चलेंगी सारी लोकल ट्रेनें

कोलकाता, 12 नवम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों हावड़ा और सियालदह में अब ऑफिस टाइम में 100 फीसदी लोकल ट्रेनें चलेंगी। भवानी भवन में गुरुवार को राज्य और रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है। दरअसल बुधवार से लोकल ट्रेन सेवा शुरू हुई थी और पहले ही दिन ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली थी। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई थी और एक-दूसरे से न केवल सटकर खड़े हुए थे बल्कि भीड़ इतनी थी कि लोग एक-दूसरे पर चढ़ बैठे थे। इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की अपील की थी। उसी के मुताबिक गुरुवार को रेलवे और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि ऑफिस टाइम में हावड़ा और सियालदह से 100 फ़ीसदी लोकल ट्रेनों का संचालन होगा। अभी तक केवल 75 फ़ीसदी ट्रेनें चल रही थीं। रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने की हर संभव कोशिश हो रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बारे में भी रेलवे ने बैठक की थी और उसी के मुताबिक व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in