अपडेट : नशे में धुत था इंजीनियरिंग का छात्र, साइकिल सवार और राहगीर को रौंदा, एक की मौत
अपडेट : नशे में धुत था इंजीनियरिंग का छात्र, साइकिल सवार और राहगीर को रौंदा, एक की मौत

अपडेट : नशे में धुत था इंजीनियरिंग का छात्र, साइकिल सवार और राहगीर को रौंदा, एक की मौत

कोलकाता, 14 दिसम्बर (हि. स.)। राजधानी कोलकाता में नशे में धुत एक छात्र ने अपनी कार से साइकिल सवार एक शख्स को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जबकि कार की चपेट में आए एक अन्य राहगीर की हालत गंभीर है। घटना रविवार देर रात की है। सोमवार सुबह एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुभम बनर्जी नामक इंजीनियरिंग का छात्र रविवार देर रात पार्टी करने के बाद बेलगाम रफ्तार से वाहन लेकर प्रिंस अनवर शाह रोड की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार की वजह से उसकी गाड़ी का नियंत्रण खो गया और एक साइकिल सवार शख्स को रौंद दिया। घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान रतन सरकार (46) के तौर पर हुई है। निलोत्पल विश्वास (45) नामक एक और शख्स सड़क किनारे से पैदल गुजर रहे थे जो इस तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए हैं। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद गाड़ी बंद हो गयी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुची और शुभम को धर दबोचा। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304ए यानी गैर इरादतन हत्या की धारा के साथ-साथ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा 304, 827 और 185 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पता चला है कि शुभम नशे में चूर था और उसी हालत में गाड़ी चला रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in