west-bengal-rajiv-banerjee-also-relinquished-primary-membership-of-trinamool-congress
west-bengal-rajiv-banerjee-also-relinquished-primary-membership-of-trinamool-congress

पश्चिम बंगाल : राजिव बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी

कोलकाता, 29 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के बाद अब ममता बनर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा और विधायक पद छोड़ने के वाले राजिव बनर्जी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। विधायक बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को अपना विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया। उसके बाद आज राजिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम चिट्ठी लिखकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह न केवल प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहे हैं बल्कि पार्टी के सभी पदों से भी नाता तोड़ रहे हैं। राजिव बनर्जी के टीएमसी छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसकी वजह यह है कि शनिवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा शुरू हो रहा है। रविवार को हावड़ा जिले के डूमूरजला स्टेडियम में अमित शाह की जनसभा है, जहां राजिव बनर्जी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हो रही हैं। उनके साथ बाली की विधायक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया के भी भाजपा में शामिल होने की खबरें अटकलें लग रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in