West Bengal Primary Education Committee celebrated 73rd Foundation Day
West Bengal Primary Education Committee celebrated 73rd Foundation Day

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा समिति ने मनाया 73वां स्थापना दिवस

पूर्व मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलूक स्थित नीमतला जिला कार्यालय केे सामने रविवार को पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा समिति का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर समिति के सह सचिव अरूप कुमार भौमिक ने कहा कि आज का दिन समिति के लिए बहुत खास एवं यादगार है। यह गैर राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 1948 को हुगली जिले के श्रीरामपुर में यह समिति गठित की गई थी। इस मौके पर नंदकुमार ब्लॉक एवं रूपनारायण नदी के किनारे बोतल बसान श्री रामकृष्ण मिशन अनाथ आश्रम के छात्र-छात्राओं को फल एवं पढ़ाई लिखाई की सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष गंगा नारायण जाना, सुप्रिया दास, सुदर्शन पट्टनायक एवं रामकृष्ण मिशन के कार्यकर्ता गौतम पटनायक सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अनाथ आश्रम के सचिव सुदर्शन पटनायक एवं गौतम पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.