vis-chairman-reinstated-mukul39s-nomination-as-pac-chairman
vis-chairman-reinstated-mukul39s-nomination-as-pac-chairman

विस अध्यक्ष ने बहाल रखा पीएसी चेयरमैन के रूप में मुकुल का नामांकन

कोलकाता, 24 जून (हि.स.)। विधानसभा के अध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम हेगा। अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के पत्र के जवाब में मुकुल रॉय का नामांकन रद्द नहीं किया। जांच के बाद उसने नामांकन को स्वीकार कर लिया गया है। मुकुल रॉय ने बुधवार को पीएसी सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा के विधायक दल ने 20 सदस्यीय पीएसी में छह विधायकों को नामित किया है। पार्टी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से उनका नामांकन रद्द करने की अपील की है। उन्होंने एक पत्र में कहा, 'मुकुल रॉय कागज कलम से अभी भी भाजपा विधायक हैं। ऐसे में भाजपा उनके नाम को वापस लेने का प्रस्ताव कर सकती है। हालांकि भाजपा की आपत्ति के बावजूद अध्यक्ष ने मुकुल रॉय का नामांकन रद्द नहीं किया। स्पीकर के इस फैसले पर अटकलें तेज हैं कि कृष्णानगर उत्तर के विधायक को पीएसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। परंपरा के अनुसार पीएसी अध्यक्ष का पद विपक्ष के विधायक को दिया जाता है। ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि मुकुल को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in