vaccine-crisis-in-bengal39s-largest-corona-dedicated-hospital-beliaghata-id
vaccine-crisis-in-bengal39s-largest-corona-dedicated-hospital-beliaghata-id

बंगाल के सबसे बड़े कोरोना समर्पित अस्पताल बेलियाघाटा आईडी में वैक्सीन संकट

कोलकाता, 30 अप्रैल (हि. स.)। पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की जरूरत को लेकर हाहाकार मची है। बंगाल भी इससे अछूता नहीं है। राज्य के सबसे बड़े कोरोना समर्पित अस्पताल बेलियाघाटा आईडी में भी वैक्सीन का संकट गहराने लगा है। सूत्रों ने बताया है कि पहले ही आर्डर दिया गया लेकिन अस्पताल में आवश्यक वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पाई है। शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही लोगों की लंबी कतार अस्पताल के बाहर लगी है। खास बात है कि यहां कतार में लगे लोगों ने शारीरिक दूरी के प्रावधानों का बिल्कुल पालन नहीं किया। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने बताया है कि बाग बाजार स्थित सेंट्रल स्टोर में भी वैक्सीन की कमी है। हालांकि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी की सरकार को 10 लाख वैक्सीन भेजी है लेकिन इसका वितरण नहीं हुआ है और ना ही एक मई से शुरू होने वाली समग्र वैक्सीन प्रक्रिया को शुरू करने की कोई पहल दिखी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in