two-candidates-corona-positive-in-bankura-will-not-be-allowed-to-enter-the-counting-center
two-candidates-corona-positive-in-bankura-will-not-be-allowed-to-enter-the-counting-center

बांकुड़ा में कोरोना पॉजिटिव दो उम्मीदवारों को नहीं मिलेगी मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति

बांकुड़ा,01मई(हि. स.)। बांकुड़ा जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के दो उम्मीदवारों को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उम्मीदवार मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बांकुड़ा सदर विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार राधारानी बनर्जी और ओन्दा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अरूप खां कोरोना पॉजिटिव हैं। अरुप खां का कुछ दिनों से कोलकाता के बेलेघाटा आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दूसरी ओर शुक्रवार को ही बांकुड़ा सदर विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार राधारानी बनर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वह अभी होम आईशोलेशन में है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 2021 चुनाव में कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतगणना के क्षेत्र में कुछ नए नियम जारी किए हैं। यदि कोरोना की रिपोर्ट 'नेगेटिव' है तभी एजेंटों को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना रविवार को होनी है। जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना तीन केंद्रों पर होगी। बांकुड़ा विश्वविद्यालय, विष्णुपुर केजी कॉलेज और खातड़ा गणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in