trinamool-submitted-memorandum-to-election-commission-seeking-to-hold-elections-for-last-two-phases-simultaneously
trinamool-submitted-memorandum-to-election-commission-seeking-to-hold-elections-for-last-two-phases-simultaneously

तृणमूल ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, आखिरी दो चरणों का चुनाव एक साथ कराने की मांग

कोलकाता, 20 अप्रैल (हि.स.)। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के आखिरी दो चरणों का मतदान एक दिन में कराने की मांग की है। इस बाबत तृणमूल की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया है। इस बारे में तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ”15 अप्रैल को हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोरोना की स्थिति पर नजर रखते हुए चुनाव आयोग से चुनाव के शेष चरणों को एक साथ करने की अपील की थी। हमने उन्हीं की बात को दोहराया है। हमने इस पर विचार करने और समीक्षा करने के अनुरोध के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है।” राज्य में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान का एक चरण कम करने की मांग की थी। पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों, एक अप्रैल को दूसरे चरण में 30 सीटों, छह अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीटों, 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों और 17 अप्रैल को 45 सीटों पर वोटिंग हुई थी। छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों के लिये मतदान होगा। उसके बाद सातवें और आठवें चरण का मतदान एक साथ कराने की मांग तृणमूल कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 8 हजार से पार हो गई है और कुल 38 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। इस बाबत ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य में वैक्सीन और ऑक्सीजन की जरूरत है। दलों ने अपनी चुनावी रैलियों में कटौती की घोषणा की है। त हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in