trinamool-mp-and-advocate-kalyan-banerjee-prevented-by-cbi-from-entering-office
trinamool-mp-and-advocate-kalyan-banerjee-prevented-by-cbi-from-entering-office

तृणमूल सांसद और अधिवक्ता कल्याण बनर्जी को सीबीआई ने दफ्तर में घुसने से रोका

कोलकाता, 17 मई (हि.स.)। एक फर्जी कंपनी से घूस लेकर उसके अवैध कारोबार को फैलाने में मदद करने का आश्वासन देते कैमरे में कैद हुए तृणमूल के चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में राजनीतिक तनाव बढ़ने लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सीबीआई के निजाम पैलेस स्थित उस दफ्तर पर धावा बोल दिया है जहां गिरफ्तारी के बाद इन नेताओं को रखा गया है। हुगली जिले के श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अधिवक्ता कल्याण बनर्जी सीबीआई दफ्तर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने रोक दिया। इसके अलावा सांतनु सेन और इस मामले में गिरफ्तार शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी भी निजाम पैलेस पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां बैठी हैं और कह रही हैं कि मामले में उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा। कल्याण बनर्जी ने पूछा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी भी संलिप्त रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है ? उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने सोमवार सुबह छापेमारी कर ममता कैबिनेट में परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पूर्व मंत्री और विधायक मदन मित्रा तथा कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in