trinamool-means-only-aunt-and-nephew-shubhendu-adhikari
trinamool-means-only-aunt-and-nephew-shubhendu-adhikari

तृणमूल का मतलब है केवल बुआ और भतीजा : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 09 फरवरी (हि. स.)। ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शुभेंदु के आवास वाले क्षेत्र झाड़ग्राम में रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। यहां नड्डा से पहले शुभेंदु ने संबोधित किया।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक ही मतलब रह गया है बुआ और भतीजा। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके भतीजे अभिषेक पर कट मनी की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर दोबारा बंगाल में तृणमूल की सरकार बनती है तो कट मनी की परंपरा और अधिक उन्नत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक व्यक्तिगत तौर पर कट मनी ली जाती थी लेकिन अगली सरकार अगर ममता बनर्जी की बनती है तो लोगों से ऑनलाइन कट मनी वसूली होगी। यही उन्नत तृणमूल कांग्रेस का स्वरूप होगा। शुभेन्दु ने कहा कि उन्नत तृणमूल का केवल एक ही मतलब रह गया है बुआ और भतीजा। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य आरोप लगाकर ममता और भतीजे अभिषेक पर तीखा प्रहार किया है। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर महीने की नौ तारीख को भाजपा की सदस्यता लेने के बाद से शुभेंदु लगातार ममता और अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल केवल दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई है और बाकी सभी नेताओं को कर्मचारी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.