trinamool-congress-bandh-in-protest-against-udayan-guha-affected-life-in-cooch-behar
trinamool-congress-bandh-in-protest-against-udayan-guha-affected-life-in-cooch-behar

उदयन गुहा पर हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के बंद से कूचबिहार में जनजीवन प्रभावित

दिनहाटा, 07 मई (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस नेता उदयन गुहा एवं उनके समर्थकों पर गुरुवार को दिनहाटा में हुए हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने जिले में 30 घंटे का हड़ताल किया है। इसकी वजह से शुक्रवार को जिले के अधिकांश इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। सभी दुकानें और बाजार बंद रहे। यहां तक कि सरकारी एवं गैर-सरकारी बसें भी सडकों पर नहीं दिखीं। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस का पहरा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर उदयन गुह पार्टी के काम के बाद घर लौट रहे थे तभी रास्ते में दिनहाटा शहर स्थित पावर हाउस इलाके के नजदीक कुछ बदमाशों ने उन पर एवं उनके समर्थकों पर हमला कर दिया। इस घटना में उदयन गुहा समेत चार लोग घायल हो गए। उनके सुरक्षाकर्मी के माथे पर गंभीर चोटें आई जबकि उदयन गुहा का हाथ म एवं पीठ में चोटें आई। दोनों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इलाके के भाजपा आश्रित बदमाशों ने यह हमला किया । इस हमले के विरोध में गुरूवार शाम छह बजे से ही तृणमूल कांग्रेस ने जिलाव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। यह हड़ताल शुक्रवार सुबह से पूरी तरह असरदार साबित हुआ। एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता बिनु धर ने कहा कि भाजपा के लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। इसके विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in