tree-plantation-in-risra-vidyapeeth-on-environment-day
tree-plantation-in-risra-vidyapeeth-on-environment-day

पर्यावरण दिवस पर रिसड़ा विद्यापीठ में वृक्षारोपण

रिसड़ा (हुगली), 05 जून (हि. स.)। शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुगली जिले के विख्यात हिन्दी विद्यालय रिसड़ा विद्यापीठ हाई स्कूल सहित अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दिन रिसड़ा विद्यापीठ के एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टन एस के सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने शपथ लिया कि वे अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएंगे। वहीं विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर स्थानीय सामाजिक संस्था के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में 51 पौधे लगाए। मौके पर तीन बंगाल बटालियन के कमांडिंग अफसर जी इस पुयाम ने उपस्थित होकर कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया। वही रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व में रिसड़ा के विभिन्न इलाकों में शनिवार को सैकड़ो पौधे लगाए गए। चांपदनी में भी चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने ग्रीन चांपदनी बनाने के उद्देश्य से सैकड़ो पौधे लगवाए। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in