traffic-blocked-due-to-landslide-in-teendharia-of-kurseong
traffic-blocked-due-to-landslide-in-teendharia-of-kurseong

कर्सियांग के तीनधारिया में भूस्खलन से यातायात अवरूद्ध

कर्सियांग, 25 जून (हि.स.)। पहाड़ से लेकर समतल तक रुक-रुककर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। समतल में जहां लोग बारिश से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर भूस्खलन लोगों के लिए परेशानी खडी कर रही है। शुक्रवार सुबह दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग महकमा के तीनधारिया के नजदीक भूस्खलन होने से राजमार्ग-55 बाधित हो गया। बताया जा रहा है पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पूरा रास्ता जाम हो गया है। इसके चलते तीनधारिया, महानदी, घैयाबाड़ी आदि क्षेत्रों से कर्सियांग का संपर्क फिलहाल कट चुका है। कई वाहन भूस्खलन के चलते वहीं फंसी पड़ी है। फिलहाल मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। दैनिक रोजगार पर निर्भर लोगों के लिए यह महा विपत्ति सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आने वाला कल और भी भयावह होगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in