WB News: TMC कार्यकर्ता दलित को उठाकर ले गए दफ्तर, चेहरे पर किया पेशाब, ममता क्यों खामोशः BJP

WB News: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है- "पश्चिम मेदिनीपुर के गढ़बेता विधानसभा अंतर्गत खूनबेरिया गांव के रहने वाले वरुण रुइदास दलित हैं।
TMC कार्यकर्ता दलित को उठाकर ले गए दफ्तर, चेहरे पर किया पेशाब
TMC कार्यकर्ता दलित को उठाकर ले गए दफ्तर, चेहरे पर किया पेशाब

कोलकाता, हि.स.। पश्चिम बंगाल में एक दलित युवक के चेहरे पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में पेशाब करने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खामोशी पर सवाल किया है। इस युवक के साथ मारपीट भी की गई है। पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक के पास इसकी लिखित शिकायत दी गई है।

घर से उठाकर पार्टी दफ्तर में ले गए

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है- "पश्चिम मेदिनीपुर के गढ़बेता विधानसभा अंतर्गत खूनबेरिया गांव के रहने वाले वरुण रुइदास दलित हैं। पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ममता बनर्जी के गुंडे (सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता) उन्हें घर से उठाकर पार्टी दफ्तर में ले गए। उन्हें बेरहमी से पीटा और उनके चेहरे पर पेशाब कर दिया। उनका कसूर बस इतना था कि वह स्थानीय 75 नंबर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट थे। इस अमानवीय कृत्य पर ममता बनर्जी की चुप्पी और पूरे मामले को दबाने में उनके प्रशासन की मिलीभगत भयावह है। यह सिर्फ राजनीतिक हिंसा नहीं है बल्कि जातीय अत्याचार है जो अपने आप में घृणित है।"

Related Stories

No stories found.