West Bengal: कूचबिहार में आपस में भिड़े TMC के कार्यकर्ता, हिंसक झड़प में 1 की मौत और 5 घायल

आज एक बार फिर कूचबिहार जिले में दो गुटों की आपस में हिंसक झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि TMC के ही दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग तक कर दी।
Coochbehar
CoochbeharSocial Media

 नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। आज एक बार फिर कूचबिहार जिले में दो गुटों की आपस में हिंसक झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि TMC के ही दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग तक कर दी। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को वोटिंग होने वाली है।

एक की मौत और 5 घायल

पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान पूरे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जिले के दिनहाटा के जरीधल्ला में ये हिंसा हुई है, जहां आपस में दो गुट भिड़ गए। इस दौरान गोलीबारी भी हुई, मिली जानकारी के अनुसार 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबू हक के रूप में हुई है।

क्या है मामला?

जिले के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि  पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। जानकारी के अनुसार 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान बाबू हक के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब स्थिति नियंत्रण में है।

Related Stories

No stories found.