मुश्किल में TMC सांसद महुआ मोइत्रा! पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में हीरानंदानी बने सरकारी गवाह, हलफनामा जारी

Cash For Query Issue: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ TMC की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किल बढ़ गई हैं। हीरानंदानी से करोड़ों रुपये और महंगे उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में नया मोड़ आया सामने।
मुश्किल में TMC सांसद महुआ मोइत्रा! पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में हीरानंदानी बने सरकारी गवाह, हलफनामा जारी

कोलकाता, रफ्तार डेस्क (हि.स.)। Darshan Hiranandani On Mahua Moitra: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किल बढ़ गई। अडानी समूह के प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से करोड़ों रुपये और महंगे उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में नया मोड़ आ गया है। हीरानंदानी ने इन आरोपों को सही बताया है। उन्होंने हलफनामा देकर स्वीकार किया है कि महुआ ने उनसे रुपये और महंगे उपहार लिए हैं। इस खुलासे के बाद मोइत्रा की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी बैक फुट पर है। हालांकि महुआ ने दावा किया है कि भाजपा के दबाव में हीरानंदानी ने इस तरह का हलफनामा दिया है।

ओम बिरला ने मामले को बताया गंभीर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मामले में गंभीर हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि घूस लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप बहुत गंभीर है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस तरह के मामलों में सांसदों की सदस्यता खत्म करने का रिकॉर्ड रहा है। बहुत हद तक संभव है कि महुआ को यह दिन देखना पड़े । अगर ऐसा हुआ तो यह तृणमूल कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका हो सकता है। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले को संसद की अध्यक्ष कमेटी के पास भेजा है। दोनों को कमेटी ने 26 अक्टूबर को बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का आरोप ‘सवाल पूछने के लिए लिया कैश'

एक दिन पहले शुक्रवार को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा था कि उन्हें संसद में ‘सवाल पूछने के लिए कैश लेने’ के मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्शन हीरानंदानी की चिट्ठी अभी तक नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि ये विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन, सदन की अवमानना और आईपीसी की धारा-120 के तहत यह अपराध है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के एक वकील भी इसी तरह का दावा कर सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग कर चुके हैं।

महुआ मोइत्रा हीरानंदानी के हलफनामे पर उठाए कई सवाल

हालांकि हीरानंदानी के साइन किए गए हलफनामे के सामने आने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आधिकारिक लेटरहेड और नोटरीकरण की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये हलफनामा सफेद पेपर पर लिखा गया है, न कि किसी ऑफिशियल लेटरहेड या नोटरी पर। अब इसमें सोचने वाली बात यह है कि सबसे सम्मानित बिजनेसमैन किसी सफेद पर कागज पर साइन क्यों करेगा। वह ऐसा तब ही करेगा, जब उसके सिर पर बंदूक रखकर उससे ऐसा करवाया जाए। उन्होंने हलफनामे को एक मजाक बताया, क्योंकि उनका कहना है कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा है, जिसको सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ करनी है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.