TMC leader Chandrima Bhattacharya targeted BJP
पश्चिम-बंगाल
टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा पर साधा निशाना
बारासात (उत्तर 24 परगना), 10 जनवरी (हि.स.)। बारासात में तृणमूल महिला कांग्रेस नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा। टीएमसी नेता भट्टाचार्य ने यहां को कहा कि जो लोग रवींद्रनाथ की जन्मभूमि को लेकर सवाल उठाते हैं, वे कह रहे हैं कि बंगाल की सत्ता में आएंगे ये कैसे होगा। बड़ी मुश्किल से उन्होंने यह जाना है कि रवींद्रनाथ का जन्म कब हुआ था। वह यह सब बोलकर सबको को भ्रमित नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि रवींद्रनाथ का जन्म विश्वभारती में हुआ था, वे अब बंगाल पर कब्जा नहीं कर पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी-hindusthansamachar.in