three-hospitals-are-building-field-hospitals-in-siliguri
three-hospitals-are-building-field-hospitals-in-siliguri

सिलीगुड़ी में तीन संस्थाएं बनवा रहीं हैं फील्ड अस्पताल

सिलीगुड़ी, 20 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी में कोरोना मरीजों को देखते हुए कुछ संगठनों ने मिल कर एक फील्ड अस्पताल का निर्माण कराना शुरू किया है। इस अस्पताल में ऑक्सीजन आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और पूरी तरह नि:शुल्क इलाज होगा। नगर की सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, लीवर फाउंडेशन और कोरम फॉर ह्यूमेनिटी नामक तीन संगठनों ने संयुक्त प्रयास से नगर के तीनबत्ती मोड़ पर एक भवन में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल के संबंध में संगठन के अभिजीत मजूमदार ने बताया कि युद्ध के दौरान ऐसे फील्ड अस्पताल बनाये जाते हैं। कोरोना काल में युद्ध जैसी परिस्थितियां हैं। इसी को देखते हुए फील्ड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक फील्ड अस्पताल का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस अस्पताल में 25 ऑक्सीजनयुक्त बेड होंगे। यहां मरीजों के लिए दवाएं, खाना व डॉक्टर आदि सभी व्यवस्था होगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in