the-number-of-people-recovering-is-increasing-continuously-in-bengal-there-is-a-decrease-of-7500-in-active-patients
the-number-of-people-recovering-is-increasing-continuously-in-bengal-there-is-a-decrease-of-7500-in-active-patients

बंगाल में लगातार बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या, एक्टिव मरीजों में 7500 की कमी

कोलकाता, 30 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में कमी लगातार हो रही है। लॉक डाउन के बाद यहां लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या घट रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि चौबीस घंटों के दौरान 70 हजार 315 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिसमें से 11 हजार 284 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13 लाख 66 हजार 240 हो गई है। इनमें से 12 लाख 55 हजार 932 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 18 हजार 642 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। बताया गया है कि एक दिन में राज्य भर में मरने वालों की संख्या 142 है जिसके कारण मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 15 हजार 410 हो गई है। मरीजों की संख्या में रिकार्ड 7500 की कमी हुई है और केवल 94 हजार 898 मरीज चिकित्साधिन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in