the-dead-bodies-of-four-people-who-died-due-to-lightning-in-bihar-reached-purulia-on-sunday
the-dead-bodies-of-four-people-who-died-due-to-lightning-in-bihar-reached-purulia-on-sunday

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मृत चार लोगों का शव रविवार को पहुंचा पुरुलिया

पुरुलिया, 13 जून (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की बिहार के पटना में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जबकि दो और घायल हुए हैं। घटना शुक्रवार रात की है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पुरुलिया के बलरामपुर के पाड़किडी गांव में शवों को लाया गया है।मृतकों की पहचान जमुना सिंह (45), कन्हैया सिंह (18), कौशल देवी (35) और सरस्वती देवी (10) के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले बलरामपुर थाना क्षेत्र के कुछ निवासी पटना के फतवा इलाके में गए थे। वे मुख्य रूप से फूल बेचने के सिलसिले से वहां गए हुए थे। शुक्रवार शाम बारिश होने पर उन्होंने फतवा स्टेशन के पास एक पेड़ के नीचे शरण ली। उस समय आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। खबर मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य शव लाने के लिए बिहार चले गए। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दो एंबुलेंस से चार शव गांव लाया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in