test-positive-for-woman-infected-with-black-fungus-in-siliguri-preparations-for-surgery-begin
test-positive-for-woman-infected-with-black-fungus-in-siliguri-preparations-for-surgery-begin

सिलीगुड़ी में ब्लैक फंगस से संक्रमित महिला का टेस्ट पॉजिटिव, सर्जरी की तैयारी शुरु

सिलीगुड़ी, 24 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी के प्रधान नगर की निवासी एक महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण की पुष्टि सोमवार को हो गई हैं। जिसके बाद उक्त महिला का की सर्जरी की तैयारी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुरू कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि महिला को कुछ दिनों पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण होने के कारण उसका नमूना संग्रह कर जांच के लिये कोलकाता भेजा गया था। रविवार रात को पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टर संदीप सेनगुप्त ने कहा कि महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण दिख रहे थे। जिस वजह से नमूना संग्रह कर जांच के लिये कोलकाता भेजा गया था। जो पॉजिटिव आई हैं। इंफेक्शन न फैले इसके लिए महिला की सर्जरी की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in