tension-in-the-area-due-to-tearing-of-bjp-flag-in-baruipur-before-public-meeting
tension-in-the-area-due-to-tearing-of-bjp-flag-in-baruipur-before-public-meeting

जनसभा से पहले बारूईपुर में भाजपा के झंडे फाड़ने से क्षेत्र में तनाव

बारूईपुर (दक्षिण 24 परगना), 02 फरवरी (हि.स.)। जिले के बारुईपुर में न्यू इंडियन ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी की होने वाली जनसभा से पहले भाजपा के झंडे फाड़ने की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने झंडे फाड़े हैं। तृणमूल ने इन आरोपों को निराधार बताया। दरअसल, मंगलवार को बारुईपुर में भाजपा की जनसभा होनी है। इसमें भाजपा नेता शुभेन्दु अधकारी, राजीव बनर्जी और मुकुल रॉय आदि मौजूद रहेंगे। इस बैठक में डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलधर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों के कई नेता और कार्यकर्ता आज की जनसभा में भाजपा में शामिल होने की संभावना है।जनसभा को देखते हुए बारूईपुर शहर में सोमवार को भाजपा के झंडे लगाए गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंगलवार बारुईपुर रेल ओवर ब्रिज सहित कई वार्डों में पार्टी के झंडे फाड़े गए। भाजपा का आरोप है कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले रात में बिजली काट दी गयी और रात के अंधेरे में भाजपा के झंडे फाड़ दिये गये। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारुईपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 7, 8 और 9 में भाजपा के झंडे उखाड़ कर फेंक गए हैं। हालांकि, तृणमूल नेतृत्व ने भाजपा के इन आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि यह घटना भाजपा के ही दो गुटों के बीच विवाद के कारण हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in