tathagata-said-on-the-return-of-mp39s-board-to-trinamool---39it-is-not-possible-at-the-moment39
tathagata-said-on-the-return-of-mp39s-board-to-trinamool---39it-is-not-possible-at-the-moment39

सांसद मंडल की तृणमूल में वापसी पर बोले तथागत- 'फिलहाल यह संभव नहीं'

कोलकाता,16 जून ((हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सांसद सुनील मंडल की घर वापसी की संभावनाओं पर तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मंडल की पार्टी में वापस की संभावना बिल्कुल नहीं है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रचंड जीत के बाद भाजपा छोड़कर तृणमूल में आने वाले वापसी के लिए उत्साहित हैं। इनमें सुनील मंडल का भी नाम है। वह लगातार अपनी ही पार्टी भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही मुकुल रॉय ने तृणमूल ने वापसी की है, जिसके बाद अब मंडल के भी वापस लौटने की चर्चा तेज हैं। उनकी तृणमूल कांग्रेस में वापसी को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं और मंडल की पार्टी में दोबारा वापसी न होने की मांग भी कर रहे हैं। इस बीच सौगत रॉय ने बुधवार को कहा कि सुनील मंडल का दिमाग ठीक नहीं रहता। वह तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे लेकिन दो साल भी नहीं बीता था कि बिना वजह पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए। अब जबकि देख रहे हैं कि वहां कोई भविष्य नहीं है तो पार्टी की प्रशंसा कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उनका सांसद पद खारिज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पार्टी में उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in