पहली बार स्वाभिमान से दे रहा हूं श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि : दिलीप घोष
पहली बार स्वाभिमान से दे रहा हूं श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि : दिलीप घोष

पहली बार स्वाभिमान से दे रहा हूं श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि : दिलीप घोष

कोलकाता, 06 जुलाई (हि.स.)। भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्वाभिमान से श्रद्धांजलि दी जा रही है। घोष वर्चुअल जरिए से कार्यकर्ताओं से भी मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि कई सालों से श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। पुष्प अर्पित होते थे। मालाएं चढ़ाई जाती थीं, लेकिन वास्तविक तौर पर मन में गौरव नहीं रहता था क्योंकि उनके सपने को पूरा नहीं किया जा सका था। लेकिन इस साल ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ठोस नीतियों की वजह से जम्मू-कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग है और ऐसा पहली बार हुआ जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करते हुए एक देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के ठीक बाद देश के उद्योग मंत्री के तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिम्मेदारी संभाली थी और आज भारत जो पूरे विश्व में अपनी आर्थिक क्षमता को लेकर खड़ा है उसका श्रेय उन्हीं को जाता है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की नींव भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने डाली थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश के 135 करोड़ लोग इसे आगे बढ़ा रहे हैं। गौरव होता है यह देखकर कि बंगाल की भूमि से ऐसे लाल का जन्म हुआ था जिन्होंने देश को न केवल विकास के पथ पर आगे बढ़ाया बल्कि राष्ट्रवाद की राह दिखाई। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in