shobhan-urges-the-hospital---only-inform-female-girlfriend-baisakhi-and-lawyer-about-my-health
shobhan-urges-the-hospital---only-inform-female-girlfriend-baisakhi-and-lawyer-about-my-health

शोभन ने अस्पताल से किया आग्रह- मेरी सेहत के बारे में केवल महिला मित्र बैसाखी और वकील को दें जानकारी

कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने एक बार फिर मुसीबत में साथ दे रहे अपने परिवार को दरकिनार कर महिला मित्र बैसाखी बनर्जी को तरजीह दी है। गिरफ्तारी के बाद एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती शोभन चटर्जी ने अधिकारियों को पत्र लिख कर बताया कि उनकी सेहत के बारे में केवल उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी और अधिवक्ता को ही जानकारी दी जानी चाहिए। इससे साफ हो गया कि शोभन अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी और बेटा व बेटी को कोई तरजीह नहीं दे रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने अपने वकील के जरिए एक पत्र अस्पताल के अधिकारियों के नाम भेजा था। पत्र में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल में नहीं घुसने दिया जाए। जिस पर उनकी रत्ना ने चुनौती देते हुए कहा कि जो रोक सकता है रोक कर दिखाए। उनके अधिवक्ता प्रतिमाप्रिया दासगुप्ता ने गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक को दो ईमेल भी भेजे हैं। इसमें भी उन्होंने शोभन की सेहत के बारे में उनके परिवार के किसी सदस्य को जानकारी न देने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in