server-down-of-unique-website-that-collects-class-9th-marks
server-down-of-unique-website-that-collects-class-9th-marks

नौवीं कक्षा के प्राप्तांक जमा करने वाली यूनिक वेबसाइट का सर्वर डाउन

कोलकाता, 21 जून (हि.स.)। माध्यमिक कक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक खास तौर से तैयार 'यूनिक वेबसाइट' पर आज नौवीं कक्षा के छात्रों के प्राप्तांक जमा करने का काम शुरू होना था, लेकिन पहले दिन वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। सोमवार को माध्यमिक बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि एक साथ काफी स्कूल प्राप्तांकों को अपलोड करने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए कुछ समय के लिए यह समस्या उत्पन्न हुई है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब तक चार हजार से अधिक स्कूलों ने माध्यमिक के परीक्षार्थियों के कक्षा नौवीं का प्राप्तांक जमा कर दिए हैं। माध्यमिक बोर्ड की तरफ से बताया गया कि इस यूनिक वेबसाइट को सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होना था। किन्तु एक साथ कई स्कूलों के लगातार प्रयास करने कारण प्राप्तांक अपलोड नहीं हो सके। संभवतः इसी वजह से सर्वर डाउन हो गया। बोर्ड ने जल्द ही समस्या का समाधान का हल कर लेने की उम्मीद जताई है। बोर्ड ने कहा कि प्रयास कर रहे हैं, जितनी जल्दी संभव हो सके, इस समस्या का समाधान कर सकें। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 लाख परीक्षार्थियों का प्राप्तांक इस पोर्टल पर जमा होना है। इसके लिए चार दिन का समय सभी स्कूलों को दिया गया है। इसी बीच शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि वेबसाइट पर जैसे ही किसी निर्धारित पेज को खोलने के लिए उसपर क्लिक किया जा रहा है, उसी समय पूरा पेज या तो बंद हो जा रहा है अथवा सिस्टम एरर दिखा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in