security-beefed-up-at-sealdah-station-after-protests-by-passengers
security-beefed-up-at-sealdah-station-after-protests-by-passengers

यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सियालदह स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान चल रहे स्टाफ स्पेशल लोकल ट्रेन में चढ़ने की मांग पर लगातार दो दिनों तक यात्रियों द्वारा किए गए भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार सियालदह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और चुस्त कर दी गई है। गुरुवार को मल्लिकपुर स्टेशन पर यात्रियों ने भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की थी। इसकी वजह से सोनारपुर और अन्य स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी हो गई थीं। एहतियात के तौर पर शुक्रवार को मल्लिकपुर, सोनारपुर, घुटियारी शरीफ, चंपाहाटी जैसे स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा सियालदह उत्तर और दक्षिण में 43 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी ताकि रेलवे में काम करने वाले लोगों को काम पर पहुंचने में कोई समस्या ना हो। रेलवे ने बताया है कि लोकल ट्रेनों का संचालन राज्य सरकार के आदेशानुसार बंद रखा गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में जाने वाली ट्रेनों का संचालन सामान्य रखने के लिए कर्मचारियों का काम पर आना जरूरी है इसीलिए स्टाफ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इसमें अगर आम लोगों को चढ़ाने की अनुमति दे दी जाएगी तो फिर लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in