safehome-started-for-corona-victims-with-the-help-of-alumni-of-ramakrishna-mission
safehome-started-for-corona-victims-with-the-help-of-alumni-of-ramakrishna-mission

रामकृष्ण मिशन के पूर्व छात्रों की मदद से कोरोना पीड़ितों के लिए सेफहोम की शुरुआत

बैरकपुर, 07 जून (हि. स.)। कोरोना की वजह से राज्य में कहीं ऑक्सीजन की कमी है, कहीं बिस्तर की कमी है तो कहीं चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप लोग लगाते रहे हैं। इस स्थिति में विभिन्न संगठन सेफ होम बनाने के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। रामकृष्ण मिशन उस सूची से पीछे नहीं है। उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर रामकृष्ण मिशन के पूर्व छात्रों के सहयोग से सोमवार को आगरपाड़ा में सेफ होम का शुभारंभ किया गया। रामकृष्ण मिशन के पूर्व छात्र आम जनता के साथ खड़ी हैं। उनमें से कुछ डॉक्टर हैं, कुछ इंजीनियर हैं। साल 1989 में माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बैरकपुर रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के पूर्व छात्र जो अभी डॉक्टर और इंजीनियरों ने बैरकपुर रामकृष्ण मिशन के स्वामी नित्यरूप नंद महाराज को मामले की जानकारी दी। महाराज की सहमति से बैरकपुर में रामकृष्ण विवेकानंद मिशन की आगरपाड़ा शाखा में 17 बिस्तरों वाला विशेष सेफ होम बनाया गया। बताया गया है कि इस सेफ होम में सुबह-शाम कोरोना पीड़ितों के लिए रामकृष्ण का संगीत और वाणी भी सुनाया जाएगा। हालांकि मरीज के इलाज के लिए पैसे नहीं लगते हैं। केवल दवा के लिए खर्च देना पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in