review-meeting-on-the-situation-of-corona-in-siliguri-municipal-corporation
review-meeting-on-the-situation-of-corona-in-siliguri-municipal-corporation

सिलीगुड़ी नगर निगम में कोरोना की स्थिति पर की गई समीक्षा बैठक

सिलीगुड़ी, 26 जून (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम में शनिवार को कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, जिलाधिकारी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर, डिप्टी सीएमओएच, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिंसिपल सहित कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही सिलीगुड़ी के कई जगहों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर लिया था। ताकि कोरोना की संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी नागरिकों को सरकारी नियमानुसार टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 सेंटरों में प्रतिदिन 1400 टिका दिए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, उन्होने कहा कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in