result-of-santali-medium-teacher-recruitment-exam-declared-within-15-days-of-written-examination
result-of-santali-medium-teacher-recruitment-exam-declared-within-15-days-of-written-examination

लिखित परीक्षा के 15 दिनों के अंदर संथाली माध्यम शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट घोषित

कोलकाता, 15 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस हर हाल में आदिवासी समुदाय का दिल जीतने में जुटी हुई है। लिखित परीक्षा होने के 15 दिनों के अंदर ही संथाली भाषा के शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग (एसएससी) ने विज्ञप्ति जारी की है। नये नियम के आधार पर ऐसा पहली बार हुआ है जब एसएससी किसी शिक्षक नियुक्ति का पैनल या मेधा सूची महज 15 दिनों में जारी कर रहा है। इसके पहले शिक्षक नियुक्ति की जितनी भी परीक्षाएं हुई है उनमें परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने में कम से कम छह महीने से साल भर का समय लगा है। एसएससी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संथाली माध्यम के शिक्षक नियुक्ति के लिए करीब रिक्त पदों की संख्या करीब 500 है। यह परीक्षा 28, 29 जनवरी, दो और तीन फरवरी को ली गयी थी। बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम, पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर में अधिकांश संथाली माध्यम के स्कूल हैं। शिक्षक नियुक्ति के मामले में स्कूल सर्विस कमिशन ने नया नियम बनाया है। सोमवार शाम को कमिशन के वेबसाइट पर परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए मेधा सूची या पैनल जारी कर दिया गया। इसके साथ ही मेधा सूची में रहने वाले अभ्यर्थियों के घर सिफारिश पत्र भी भेज दिया जाएगा। गत वर्ष दिसंबर माह में ही राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति के मामले में नये नियम को जारी किया था। नये नियमानुसार इंटरव्यू की प्रक्रिया को लगभग समाप्त कर दिया गया है। संथाली माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मुख्य रूप से टिचर्स एलीजीबिलीटी टेस्ट और बांग्ला व अग्रेजी जैसे विषयों की परीक्षा ली गयी थी। गत 21 दिसंबर को संथाली माध्यम के शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी किया गया था। विज्ञप्ति जारी होने के दो माह के अंदर ही कमिशन द्वारा शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया समाप्त कर रही है। कमिशन के कुछ अधिकारियों ने इसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनावों के समय आदिवासी संप्रदाय के लोगों ने सत्ताधारी पार्टी से मुंह फेर लिया था भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया था। उसके बाद से ही आदिवासी समुदाय के लोगों को रिझाने में सत्ताधारी पार्टी जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in