पश्चिम बंगाल में कुर्मी आंदोलन ने पकड़ा जोर, रेलवे को 225 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

पिछले कई दिनों से कुर्मी समुदाय के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर सड़क और रेल यातायात अवरुद्ध कर रखा है।
पश्चिम बंगाल में कुर्मी आंदोलन ने पकड़ा जोर, रेलवे को 225 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
पश्चिम बंगाल में कुर्मी आंदोलन ने पकड़ा जोर, रेलवे को 225 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में कुर्मी समुदाय का आंदोलन शनिवार को भी जारी है। इस आंदोलन का सबसे अधिक प्रभाव रेल सेवाओं पर पड़ा है। आंदोलन के चलते पिछले करीब 96 घंटे से ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे अब तक 225 से भी अधिक लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। वहीं कुर्मी समुदाय की ओर से मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।

दक्षिण पूर्व रेलवे 72 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा

पिछले कई दिनों से कुर्मी समुदाय के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर सड़क और रेल यातायात अवरुद्ध कर रखा है। पूर्व रेलवे के साथ साथ दक्षिण पूर्व रेलवे 72 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं रेलवे ने इससे भारी वित्तीय नुकसान की भी आशंका जताई है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, शालीमार समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in