political-clash-continues-in-howrah-even-after-the-election-has-passed
political-clash-continues-in-howrah-even-after-the-election-has-passed

चुनाव बीतने के बाद भी हावड़ा में जारी है राजनीतिक टकराव

हावड़ा, 12 अप्रैल (हि. स.)। हावड़ा जिले के कुछ इलाके में चुनाव बीतने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव जारी है। रविवार रात दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव पसर गया था। घटना के बाद हावड़ा के डोमजूर के बांकड़ा इलाके में सोमवार दिनभर अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी थी। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पर पक्षपात का भी आरोप लग रहा है। बताया गया है कि रविवार रात डोमजूड़ के राजीवपल्ली इलाके में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हो गया। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि उन लोगों ने रात को उक्त इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर "खेला होबे गाना" बज रहा था। आरोप है कि तभी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इलाके के कई घरों में तांडव मचाया गया। घटना में तकरीबन आठ लोग घायल हो गये हैं। उनमें से चार लोगों की अवस्था गंभीर होने की वजह से उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। इधर, मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची। परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। लाठी चार्ज करने के बाद दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हुए जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पीकेट बैठाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/ सुगंधी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in