police-stopped-the-mp-who-was-sanitizing-with-the-drone-anger-among-the-people
police-stopped-the-mp-who-was-sanitizing-with-the-drone-anger-among-the-people

ड्रोन से सैनिटाइज करा रहे सांसद को पुलिस ने रोका, लोगों में आक्रोश

बांकुड़ा, 10 जून (हि.स.)। देशभर की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से बचने के लिए समाजसेवियों व राजनीतिक पार्टियों ने अपने इलाकों को सैनिटाइज करने के लिए एक नई सेवा शुरू की है। बांकुड़ा जिले के सिमलापाल इलाके में आज सैनिटाइज कराने पहुंचे सांसद डॉ. सुभाष सरकार को पुलिस ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से भाजपा सांसद डॉ. सरकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज कर रहे हैं। इससे आम जनता भी खुश है। अधिकतर जगहों पर लोग इस नए प्रयोग को देखने के लिए भीड़ लगा रहे हैं। गुरुवार सुबह सांसद सिमलापाल बाजार में ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज कराने पहुंच गए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। आरोप है कि सांसद डॉ. सरकार ने कार्य शुरू किया, तभी पुलिस ने आकर उन्हें रोक दिया। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इस बारे में सांसद ने कहा कि सैनिटाइज करने की इस विधि को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इसे पुलिस नहीं रोक सकती। इसके लिए मेरे पास वैध कागजात भी है। सुभाष सरकार ने कहा कि यह सब राजनीतिक पार्टियां पुलिस के जरिए करवा रही हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in