police-barricades-various-streets-of-kolkata-due-to-lockdown
police-barricades-various-streets-of-kolkata-due-to-lockdown

लॉकडाउन के चलते कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

कोलकाता,16 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन 15 दिन तक चलेगा है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रविवार को पुलिस की ओर से कोलकाता में कई स्थानों पर सड़कों पर बैरिकेडिंग कराई हैं। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन परिचालन पहले की तरह बंद रहेंगे। हालांकि कुछ टैक्सी और आटो रिक्शा चलेंगे। रविवार को कोलकाता पुलिस ने नगर के धर्मतल्ला से गरियाहाट, श्यामबाजार से हाजरा आदि सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसकी वजह से सड़कें सुनसान दिख रही हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी ने लॉकडाउन की घोषणा की था। राज्य में चुनाव के दौरान लापरवाही से बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in