भीड़ ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, कैनिंग शाखा में रेल रोका

passenger-injured-after-falling-from-crowded-train-rail-stopped-in-canning-branch
passenger-injured-after-falling-from-crowded-train-rail-stopped-in-canning-branch

कैनिंग, 30 अप्रैल (हि. स.)। सियालदह दक्षिण शाखा में भीड़ भरी लोकल ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। उसे गम्भीर रूप से चोटें आई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सियालदह-कैनिंग रेलवे शाखा में भीड़ के कारण चम्पाहाटी रेलवे स्टेशन के करीब एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर गुस्साए यात्रियों ने रेल रोक दिया। इसकी वजह से कैनिंग शाखा में सुबह 7:20 बजे से विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें रुकी रहीं। स्थानीय लोगों ने यात्रियों की इस मांग का समर्थन किया है। अवरोध की खबर पाकर आरपीएफ एवं जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सुबह करीब पौने दस बजे पथावरोध समाप्त हुआ और रेल यातायात स्वाभाविक हुई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही रेलवे के सौ से अधिक गार्ड एवं चालकों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों की संख्या कम करने का निर्णय लिया। ट्रेन की संख्या कम होने से यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है जिसके कारण शुक्रवार को यह घटना हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in